सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

ट्वीटर


कागजी बिछोने पर योजनाये सोती है ,

समस्याए हल सिर्फ टेबलों पर होती है ,

फाइलो की भीड़ में बंद पड़ी है नहरे ,

खड़ी फसल खेतो में पानी को रोटी है ,

दूर खडा बच्चा रोटी को तरसता है ,

इकोनोमी क्लास का नाटक करने वाला नेता ऐ /सी कार में शीशे बंद करके सोता है ,

राहुल, सचिन , उमर राजनीति करे ये उनकी बपोती है ,

आम आदमी को कुछ मत कहो थरूर साहब ,

उसकी तो तकदीर ही कहा

होती है .........